Web series Mirzapur season 2 all episodes released on amazon prime.
मुंबई: लंबे इंतजार के बाद मिर्जापुर-2 के फैंस के लिए खुशखबरी है, मिर्जापुर दो के शभी एपिसोड एमेजन प्राइम पर आ गए हैं। इशका ट्रेलर काफी पहले ही रिलीज किया जा चुका था जिसका रिस्पॉन्स जबरदस्त रहा। ट्रेलर आते ही धमाल मच गया था।
कई बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर ऑडियंस ने इसकी काफी तारीफें की हैं। हाल ही में मेकर्स ने इसके टीजर को जारी कर लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दी थी। टीजर में दमदार डायलॉग और एक से बढ़कर एक सीन हैं। जो लोगों की बेसब्री और बढ़ रही थी।
पहले टीजर को शेयर करते हुए मिर्जापुर अमेजन ने लिखा था, खास लाए हैं आपके लिए दोनों पक्षों का संदेशा, इस टीजर में एक तरफ कालीन भैया और मुन्ना त्रिपाठी हैं और दूसरी ओर गुड्डू पंडित और गोलू हैं। इसके साथ ही मुन्ना त्रिपाठी, गोलू को दमदार डायलॉग हैं। इस टीजर में गुड्डू पंड़ित की मिर्जापुर वापसी और मिर्जापुर पर राज करने की कोशिशों को दिखाया गया है।
मिर्जापुर 2 वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, प्रियांशु पेन्युली, इशा तलवार, अमित सियाल और अंजुम शर्मा के साथ कई और अहम किरदार में कलाकार नजर आएंगे। इसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है।