मिर्जापुर सीजन वन के बाद दर्शक इस सीरीज के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। पहले ही सीजन जैसे इस...
मिर्जापुर सीजन वन के बाद दर्शक इस सीरीज के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। पहले ही सीजन जैसे इसमें भी जमकर एक्शन होगा और साथ ड्रामा भी है। क्राइम ड्रामा बेस्ड 'मिर्जापुर 2' 23 अक्टूबर को रिलीज होने जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की पृष्ठभूमि पर बने क्राइम ड्रामा मिर्जापुर के पहले सीजन को इसकी गालियों और उत्तेजक दृश्यों ने सेक्रेड गेम्स श्रेणी की ओटीटी सीरीज के तौर पर काफी सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि नए ट्रेलर में कई सारे समीकरण बदल गए हैं। ट्रेलर में लिलिपुट की एंट्री और विजय वर्मा का अंदाज अपनी तरफ ज्यादा ध्यान खींचता है।
कुल मिलाकर सीजन 2 पहले से भी ज्यादा रोमांचक लग रहा है, ट्रेलर में गोलू पंडित (श्र्वेता त्रिपाठी) बंधूक चलाते नजर आ रही हैं। पहले सीजन में गोलू पढ़ने वाली लड़की नजर आती हैं तो वहीं, दूसरे सीजन में उन्हें बंदूक चलाते देखा जाएगा।
इस सीजन के उन किरदारों में से अहम गुड्डू भैया (अली फजल)। पहले सीजन में गुड्डू भैया के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया और अब इसबार गुड्डू भैया और मुन्ना भैया के बीच सिधे जंग होगी। यह देखना वाकई में दिलचस्प होगा ही अंत में कौन टिक पाता है। बाकी की कहानी जानने के लिए 23 अक्टूबर तक इंतजार करना होगा और यह देखना दिलचस्प होगा की यह सीजन दर्शकों पर कितना छाप छोड़ कर जाती है।