Roads broken in porsche area of Lucknow BKT assembly, accidents occur when the pits of roads are flooded.
लखनऊ: बक्शी का तालाब के पॉश इलाके गोमतीनगर के विकल्प खंड में सड़कों का हाल बहुत खराब है, चिनहट और विकल्प खंड में अधिकतर जगहों पर सड़के खस्ताहाल हैं, लोगों का सड़क पर चलना दूभर है। सड़क पर कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढ़े हैं जिससे आए दिन हादसे होते हैं और लोग चोटिल हो जाते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट के पास गड्ढ़ा से लोगों को बचाने के लिए वहां के दुकानदारों ने ईंटें लगाई हैं कि हादसों से बचा जा सकें। चिनहट से मल्हौर स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क पर गड्ढा मुक्त नहीं गड्ढा युक्त है।
सीएचसी चिनहट के पास कपड़े का ठेला लगाने वाले गुड्डू प्रसाद ने बताया कि मल्हौर स्टेशन तक बहुत गड्ढ़े हैं, लोग हादसों का शिकार न हो इसलिए यहां पर गड्ढे से बचने के लिए ईंट लगा दी है। गाड़ी सर्विस की दुकान लगाने वाले श्रवण ने बताया कि गड्ढ़े में लोग गिर जाते थे, यहां पर गहरा गड्ढा है जिसे लोग दूर से देख नहीं पाते हैं और गड्ढे में गिर जाते हैं।
विकल्प खंड में फल की दुकान लगाने वाले अंकित गुप्ता ने बताया कि खराब सड़क होने के कारण आए दिन हादसे हो जाते हैं, वहीं दूसरे दुकानदार शिवमूरत ने कहा है कि बारिश के पहले से सड़क खुदी पड़ी है, लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है है, बारिश में गड्ढ़ों में पानी भरने पर ज्यादा हादसे होते हैं, सड़क नहीं बनने से काफी दिक्कत है।
#Lucknow खस्ताहाल सड़कें सरकार के दावों की खोल रही पोल, बीकेटी विधानसभा के पॉर्श इलाके में सड़कें टूटी। सड़कों के गड्ढों में पानी भर जाने पर होते हैं हादसे। चिनहट और विकल्प खंड की सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे।#LucknowNews #UttarPradesh #up #RoadSafety #roadaccident @LalanKumarINC pic.twitter.com/oZizeKmDzL
— Khabar Zone (@KhabarZone) October 30, 2020
चिनहट के संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मानिक राम वर्मा ने बताया की एक दो साल से सड़क खराब है और पिछले 6 महीने से सड़क पर बहुत बुरा हाल है, बारिश में हादसों में बहुत लोग चोटिल होते हैं। युवा रोहित ने सड़क के बारे में बताया कि चिनहट इलाके में सड़कों का हाल हमेशा ही ऐसा ही रहा है, सड़क अगर बनी है तो एक महीने से ज्यादा नहीं टीकी और इस सड़क का हाल दो साल से ऐसा ही है, रोज हादसे होते हैं। कबाड़ का काम करने वाले विनोद ने बताया कि गड्ढ़ों के कारण ठिलिया पलटने के डर रहता है, कई बार ठिलिया पलटने से बची है, टूटी सड़क के कारण रोजाना हादसे होते हैं।
गौरतलब है कि चिनहट और विकल्प खंड की सड़कें टूटी पड़ी है, सरकार के गड्ढ़े मुक्त अभियान को मुंह चिड़ा रही हैं। जहां सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही हैं कि सड़कें गड्ढ़ा मुक्त हैं, वहीं विकल्प खंड की मुख्य सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढ़े हैं और सांसद और विधायक भी ध्यान नहीं देते हैं।