Earthquake in Turkey, As per Turkey's Disaster & Emergency Management Presidency, death toll stands at 17 so far, 709 injured.
इस्तांबुल: तुर्की और यूनान के तट के बीच एजियन सागर में शुक्रवार को शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के चलते 17 लोगों की मौत हो गई और 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस्तांबुल स्थित इजमिर जिले के सेफेरिसार में छोटी सुनामी भी आई है।
योरोपीय-मध्यसागर भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 6.9 थी और इसका केंद्र यूनान के उत्तर-उत्तरपूर्व में सामोस द्वीप में था। वही, अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.0 थी। तुर्की के आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि भूकंप का केंद्र एजियन सागर में 16.5 किमी नीचे था। भूकंप की तीव्रता 6.6 दर्ज की गई है।
तुर्की में भूकंप से तबाही, देखें जमींदोज होती इमारत का दहलाने वाला Video#Turkey #earthquaketurkey #earthquake #BreakingNews #BREAKING #TurkeyEarthquake #TurkeyQuake pic.twitter.com/FekbVQGxbM
— Khabar Zone (@KhabarZone) October 31, 2020
इस भूकंप में सबसे ज्यादा तबाही तुर्की के तीसरे सबसे बड़े शहर इजमिर में हुई है। भूकंप के चलते इजमिर प्रांत में कई इमारतें जमीदोज हो गईं। यूनान के सामोस में भी कुछ इसी तरह का नुकसान हुआ है। तुर्की की मीडिया में मध्य इजमिर में बहुमंजिला इमारत का मलबा दिखाया गया है। इसके अलावा बचावकर्मी भी तैनात दिखाई दे रहे हैं। मध्य इजमिर में कई जगह धुंआ उठने की भी तस्वीरें और वीडियो सामने आईं हैं।
तुर्की में भूकंप ने मचाई भारी तबाही, भूकंप से अब तक 17 की मौत, 709 घायल...#Turkey #earthquaketurkey #earthquake #BreakingNews #BREAKING #TurkeyEarthquake #TurkeyQuake pic.twitter.com/YLmBT82GAp
— Khabar Zone (@KhabarZone) October 31, 2020
इजमिर के गर्वनर यावूज सलीम कोसहर ने कहा कि मलबे से कम से कम 70 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। चार इमारतें ध्वस्त हो चुकी हैं। इसके अलावा कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। 38 एंबुलेंस, दो एंबुलेंस हेलीकॉप्टर और 35 बचाव टीमें इजमिर में काम में जुटी हैं। कम से कम 12 इमारतों में बचाव कार्य जारी है।