Hathras case SIT completed investigathion, may submit report to state government today
लखनऊ: हाथरस मामले (Hathras Case) की जांच के लिए यूपी सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) ने सरकार से 10 दिन का अतिरिक्त समय मांगा था। अब एसआईटी की जांच पूरी हो गई है, और आज (16 अक्टूबर) को अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है। पहले से तय समय के अनुसार इस मामले में 17 अक्टूबर तक सरकार को रिपोर्ट सैंपे जाने की बात कही गई थी।
घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस कांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। इसे हफ्ते भर का समय दिया गया था, लेकिन गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय एसआईटी को रिपोर्ट फाइल करने के लिए 10 दिन का और समय दिया गया था। ये मियाद 17 अक्टूबर को पूरी गो रही है, दरअसल, जांच का दायरा बढ़ने की वजह से गह विभाग ने यह फैसला किया था।
बताते चलें कि, एसआईटी द्वारा प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपने के बाद सीएम योगी ने हाथरस के एसपी, सीओ समेत 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पीड़िता के परिवार और विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सीएम ने एसआईटी गठित कर जांच रिपोर्ट तलब की थी।
इस वक्त हाथरस मामले की जांच सीबीआई कर रही है, चार दिनों से सीबीआई टीम हाथरस में है, इस दौरान सीबीआई टीम ने मौका एक वारदात का मुआयना करने के साथ ही पीड़िता परिवार और आरोपियों के पिरवार से भी पूछताछ की है। इसके साथ ही कई जगह तलाशी अभियान भी चलाया गया है।