7-8 Pakistan Army soldiers killed in retaliatory firing by Indian Army in response to ceasefire violations from across Line of Control.
जम्मू-कश्मीर: दिवाली से पहले पाकिस्तान ने एक बार फिर से नापाक हरकत की है। त्योहार के दौरान माहौल बिगाड़ने के इरादे से शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तान (Pak) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में कई जगहों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। इस दौरान तीन नागरिक मारे गए तो पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए। पाकिस्तान सैनिकों ने मोर्टार और दूसरे हथियारों का इस्तेमाल किया है।
मार गिराए पाकिस्तान के 7-8 सैनिकों को
वहीं, भारतीय सेना के सूत्रों की माने ते भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में 7-8 पाकिस्तान सैनिकों की मौत हो गई है। इसमें पाकिस्तान सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप के 2-3 कमांड़ो भी शामिल हैं। इसी के साथ जवाबी कार्रवाई में 10-12 पाकिस्तानी सैनिक घायल भी हुए हैं। भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान सेना के कई बंकर और लॉन्च पैड भी नष्ट हो गए हैं।
शहीद हुए 3 जवान
अधिकारियों ने बताया है कि उड़ी सेक्टर के नांबला में तैनात दो सैनिक पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हो गए। हाजी पीर सेक्टर में एक बीएसफ सब-इंस्पेक्टर की जान चली गई जबकि एक अन्य जवान घायल है। बारामूला जिले के उड़ी सेक्टर में ही कामलकोटे में दो नागरिकों के मारे जाने की खबर है, जबकि एक महिला हाजी पीर सेक्टर के बालकोटे में मारी गई। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से दिखाई गई आक्रमकता में कई नागरिक घायल गुए हैं।
उड़ी में कई स्थानों के अलावा बांदीपोरा जिले में गुरेज सेक्टर के इजमर्ग और कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में भी सीजफायर उल्लंघन की रिपोर्ट है। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने केरन सेक्टर में गोलीबारी का कवर देकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि, सेक्टर में LOC के फॉरवर्ड पोस्ट पर हमारे जवानों ने कुछ संदिग्ध गतिविधियों को नोटिस किया। चौकन्ना सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान ने मोर्टार और दूसरे हथियारों का इस्तेमाल किया है, उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।
नई दिल्ली में बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि, एसआई राकेश डोभाल (39) बारामुला में एलओसी पर तैनात थे। गोलीबारी के दौरान उन्हें सिर में गोली लगी थी। कांस्टेबल वासु राजा को बाहों और गाल पर जख्म हैं। एलओसी पर लगभग सभी बीएसएफ यूनिट्स के जवान सुबर से भीषण फायरिंग का सामना कर रहे हैं।