Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra Trust Mahant Nritya Gopal Das complains of chest pain, referred to Lucknow hospital.
अयोध्या: श्रीराम जन्मभीमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (mahant nritya gopal das) की तबीयत बिगड़ गई है उन्हें एंबुलेंस से अयोध्या से लखनऊ (Lucknow) लाया गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ है और सीने में दर्द की शिकायत है। यातायात पुलिस ने सफेदाबाद के गोल्डेन ब्लाजम होटल से शहीद पथ पर मेदांता एक ग्रीन कॉरिडोर बना दिया। हर चौराहे पर पुलिस मुस्तैद रहे।
बताते चलें कि, कुछ दिनों पहले ही उन्होंने कोरोना को पराजित किया है। अगस्त के महीने में वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नृत्य गोपाल दास को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया था।
महंत नृत्य गोपाल दास अयोध्या आंदोलन के प्रमुख चेहरे रहे हैं। पिछले वर्ष 9 नवंबर को अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय पर उन्होंने खुशी जाहिर की थी और कहा कि अब अयोध्या में राममंदिर बनने का सपना जल्द साकार होगा। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन भी कर दिया था।
राम मंदिर पर फैसले की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है। रामजन्मभूमि परिसर की तरफ जाने वाले सभी मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे किसी भी प्रकार से नगर की शांति न भंग होने पाए। वहीं, दूसरी तरफ फैसले की वर्षगांठ मनाए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।