Bollywood actress Kajal Aggarwal changes her last name, she says i am getting used to being called mrs. kitchlu.
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने हाल ही में शादी की है। अपनी शादी की वजह से एक्ट्रेस खुब सुर्खियों में छाई रही। 30 अक्टूबर को मुंबई में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ रिलेशन में रहने के बाद काजल ने शादी रचाई। अब वो एक बार फिर से चर्चा में हैं, इस बार वो अपने नाम को लेकर चर्चा में हैं, जो कि बदला जा चुका है।
बताते चलें कि, शादी के कुछ दिनों बाद 7 नवंबर को काजल इंस्टाग्राम पर ऐक्टिव हुईं और इंस्टा स्टोरी पर अपने नए पासपोर्ट कवर की एक तस्वीर शेयर कर हनीमून पर निकलने की बात कही। इस पासपोर्ट पर लिखा काजल का नाम नया है। अब काजल ने अपना सरनेम बदलकर अग्रावल से किचलू कर लिया है। पासपोर्ट पर उनका नाम अब 'काजल किचलू' लिखा दिख रहा है।
इन तस्वीरों में दो पासपोर्ट नजर आ रहा है, जिसमें से एक के कवर गौतम किचलू और दूसरे पर काजल किचलू लिखा है। काजल अग्रवाल ने अपने एक इंटरव्यू में यह भी कहा कि, मुझे मिसेज किचलू कहा जा रहा है। हालांकि, मुझे ये बुलाया जाना बहुत पसंद है। यह मेरे जीवन का एक नया दौर है और मैं अभी भी इसे आदत में डाल रही हूं।
बता दें कि काजल इस वक्त मालदीव में हनीमून पर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने हनीमून की कई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो समंदर के बीच बने होटल के खूबसूरत लोकेशन पर अपने हसबैंड के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।