It seems Delhi COVID 19 cases are at peak now & experts say it can last for 4-5 days. Delhi Health Minister Satyendra Jain
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर से जारी है और इसका असर देश की राजधानी दिल्ली पर फिर से दिखने लगा है। दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है, जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि ऐसा लगता है दिल्ली में कोविड-19 के मामले अभी चरम पर हैं। पहले भी जो पीक आई थी वे चार-पांच दिन चली थी। इस बार भी हम मान सकते हैं कि ये पीक चार-पांच दिन चलेगी।
उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों का कहना है कि यह 4-5 दिनों तक चल सकता है। दिल्ली की मृत्यु दर 1.59% है। अब भी बहुत से लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। ज्यादातर मामले मजदूर वर्ग के हैं। गंभीर हालात से निपटने की तैयारियों के लिए हमने दिल्ली सरकरा के अस्पतालों में 110 आईसीयू बेड बढ़ाए हैं।
तीनों नगर निगमों के कर्मचारियों की आज से सैलरी को लेकर शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि यह मेरी समझ से परे है कि जब भी हड़ताल होती है, एमसीडी के मेयर्स कर्मचारियों का वेतन कैसे चुकाते हैं। इससे पता चलता है कि उनके पास पैसा है। मेरे विचार में, वे यह सब योजना बना रहे हैं और जानबूझकर कर रहे हैं।
बताते चलें कि, दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 7,745 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में संक्रमण के कारण 77 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6,989 हो गई। शनिवार को 50,754 नमूनों की जांच के बाद 7,745 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और संक्रमण की दर बढ़कर 15.26 प्रतिशत हो गई। दिल्ली में फिलहाल 1,857 मरीजों का इलाज चल रहा है। दिल्ली में मामलों की कुल संख्या 4,38,529 पहुंच चुकी है।