Mehbooba Mufti on Monday launched an attack on the BJP while speaking on a range of issues, from jobs in J&K to Article 370.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री औप पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने सोमवार को एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि युवाओं के पास हथियार उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
महबूबा ने कहा कि, जब नौकरी नहीं होती तो यहां के लड़के बंदूक ही उठाएंगे। इसके आगे उन्होंने कहा कि, अनच्छेद 370 (Article 370) हटाने के बाद बीजेपी की मंशा जम्मू-कश्मीर की जमीन और नौकरी छीनने की है। 370 डोगरा संस्कृति को बचाने के लिए था। चाहे मुल्क का झंडा हो या जम्मू कश्मीर का झंडा, वह हमें संविधान ने दिया था, बीजेपी ने हमसे वह झंडा छीन लिया।
इसके आगे उन्होंने कहा कि, आज उनका (बीजेपी) वक्त है, कल हमारा आएगा, इनका भी ट्रंप वाला हाल होगा। बॉर्डर्स के रास्ते खुलने चाहिए। जम्मू-कश्मीर दोनो मुल्कों के बीच अमन का पुल बने। हमारा झंडा हमें वापस दो। हम चुनाव इकट्ठे लड़ रहे हैं। जम्मू कश्मीर के टुकड़े कर दिए गए हैं। इन ताकतों को दूर करने के लिए हमने हाथ मिलाया है।
अनुच्छेद 370 पर बोलते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, ये मुस्लिम या हिंदू से जुड़ा विषय नहीं है. बल्कि जम्मू-कश्मीर के लोगों की पहचान है। लोगों को अपने भविष्य की चिंता है। केंद्र सरकार ने बाबा साहेब के संविधान के साथ खिलवाड़ किया है। महबूबा ने बीजेपी पर सवाल करते हुए कहा कि, कश्मीरी पंडितों का क्या हुआ? बीजेपी ने उनसे वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ।