Lucknow: Lalan Kumar installed solar lights at Godhana intersection, shopkeepers says he understood our problems.
लखनऊ: जहां सरकार बार-बार दावा करती है कि गांव-गांव, घर-घर बिजली पहुंचा रहे हैं वहीं उसकी पोल लखनऊ के बक्शी का तालाब विधानसभा के गोधना चौराहे पर खुल गई। गोधना चौराहे पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने से दुकानदारों और राहगीरों को बहुत परेशानी होती थी, ललन कुमार ने अपने दौरे के दौरान दुकानदारों से किया वादा पूरा करते हुए सोलर लाइट लगवा दी, जिससे गोधना चौराहे पर होने वाला अंधेरा मिट गया।
#लखनऊ: गोधना चौराहे पर सोलर लाइट लगने से खुश हुए दुकानदार, ललन कुमार को दिया धन्यवाद और कहा- हम लोगों की परेशानी को समझे और पूरा किया अपना वादा।#Lucknow #UttarPradesh #SolarLight @OfficeOfLalan @LalanKumarINC pic.twitter.com/gPkaMzNhA4
— Khabar Zone (@KhabarZone) November 2, 2020
दुकानदार विमलेश मौर्या ने बताया कि ललन भईया ने हम लोगों के जीवन में अंधकार को मिटा दिया, सोलर लाइट लगने से उजाला होने के साथ-साथ हम लोगों की दुकानदारी भी बढ़ गई है।
सोलर लाइट लगने से खुश दुकानदार हिमांशु यादव ने बताया कि किसी नेता ने हम लोगों की परेशानी को नहीं समझा। ललन भईया एक बार में ही हम लोगों की परेशानी को समझा और यहां पर सोलर लाइट लगा दी, जिससे हम लोगों के जीवन में अंधेरा मिट गया और दुकानदारी भी पहले बढ़ गई है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार बक्शी का तालाब इलाके में तेजी से काम करने के लिए ग्रामीणों के बीच खूब चर्चा में हैं, गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद उनका निस्तारण भी जल्द से जल्द कर रहे हैं। सोलर लाइट लगवाकर गोधना चौराहे पर अंधेरे को मिटा दिया।