AugustaWestland: Whenever you think of a kickback in a military deal you think of some Congress leaders. ‘No deal without a deal- Ravi Shankar Prasad.
नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले (Agusta Westland Helicopter Deal Scam) को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद (RaviShankar Prashad) ने कांग्रेस पर हमला बोला है। मंगलवार को संवादाता सम्मेलन करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब भी आप सेना में किकबैक की बात सुनेंगे तो आपको कांग्रेस की याद आएगी। यूपीए सरकार में बिना किकबैक के कोई काम नहीं होता था। कोई भी डील बिना डील के नहीं होती थी।
कांग्रेस पर तंज कसते हुए केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि, बहुत बड़ी पेंट कंपनी जेंसन निकॉल्सन का एक बैनर देशभर में लगा होता था "जब भी रंगों को देखो तो हमारे बारे में सोचो।" इसको थोड़ा बदल दूं तो "जब भी आप किसी मिलिट्री डील में किक बैक के बारे में सुनें तो कांग्रेस नेताओं के बारे में सोचें"।
बहुत बड़ी पेंट कंपनी जेंसन निकॉल्सन का एक बैनर देशभर में लगा होता था- "जब भी रंगों को देखो तो हमारे बारे में सोचो।" इसको थोड़ा बदल दूं तो- "जब भी आप किसी मिलिट्री डील में किक बैक के बारे में सुनें तो #Congress नेताओं के बारे में सोचें"- रवि शंकर प्रसाद#GupkarAlliance @rsprasad pic.twitter.com/IAwKcHeP7T
— Khabar Zone (@KhabarZone) November 17, 2020
इसके आगे उन्होंने कहा कि, बिना लूट के कोई सुरक्षा की डील नहीं, बिना किक बैक के कोई सुरक्षा के संबंधित खरीदारी नहीं और इन सब में कहीं न कहीं कुछ कांग्रेस नेताओं के नाम आते हैं, उनके व उनके परिवार से जुड़े लोग आते हैं। कांग्रेस पार्टी को इसका जवाब देना पड़ेगा।
2010 में 3,600 करोड़ रुपये के अमाउंट से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए VVIP अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीदने की बात हुई थी। दो साल बाद 2012 में मीडिया रिपोर्ट आ गई थी कि इसमें किक बैक हुआ है।
बताते चलें कि, अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में आरोपी राजीव सक्सेना ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। इस खुलासे के बाद कांग्रेस की मुसीबत बढ़ने वाली है। दरअसल, आरोपी राजीव सक्सेना ने ईडी की पूछताछ के दौरान दिए गए अपने बयान में कमलनाथ के बेटे बकुलनाथ, भांजे रतुल पुरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और अहमद पटेल का नाम लिया है।