Villagers protest against food inspectors at Bakshi ka talab in Lucknow.
लउनऊ/ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन: बक्शी का तालाब तहसील में समाधान दिवस पर राजापुर इंदौरा, बनौर और साढ़ामऊ गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। राजापुर इंदौरा गांव से राशन का कोटा हटाने से नाराज ग्रामीणों ने फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। फूड इंस्पेक्टर की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर देखकर तहसील भवन के इंट्री गेट के चैनल को बंद करना पड़ा।
ग्रामीणों के प्रदर्शन के चलते तहसील में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। समाधान दिवस में शिकायतें सुन रहे एसडीएम नवीन चंद्र ने मौके पर पहुंचकर खुद जांच करने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीण शिवबहादुर सिंह और वीरेंद्र कुमार सिंह ने फूड इंस्पेक्टर को घूसखोर बताया और लोगों के धोखे से अंगूठे का निशान लेकर कोटे को दूसरे गांव में भेजने का आरोप लगाया।
ग्रामीणों के प्रदर्शन के चलते तहसील में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। समाधान दिवस में शिकायतें सुन रहे एसडीएम नवीन चंद्र ने मौके पर पहुंचकर खुद जांच करने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।#lucknow #UttarPradesh pic.twitter.com/ZK1BP7lOcV
— Khabar Zone (@KhabarZone) November 3, 2020
राजापुर इंदौरा के ही प्रीतराज सिंह तोमर ने बताया की राशन कार्ड में उनका और उनके बच्चे का फूड इंस्पेक्टर नाम नहीं चढ़ा रहे हैं, तीन महीने से फूड इंस्पेक्टर के चक्कर काट रहे हैं और हर बार कोई न कोई बहाना बताकर टाल देते हैं।
गांव की महिला लक्ष्मी ने बताया कि कोटेदार जुबेर अहमद बहुत ही मददगार व्यक्ति हैं और हम लोगों को राशन उधार भी देते हैं और पूरे महीने राशन बांटते हैं। गांव के लोगों को बिना पता चले राशन का कोटा हटा दिया गया।
समाधान दिवस में ग्रामीणों का प्रदर्शन , बक्शी का तालाब तहसील में ग्रामीणों का प्रदर्शन, फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी।
— Khabar Zone (@KhabarZone) November 3, 2020
राजापुर इंदौरा से राशन का कोटा हटाने से नाराज। तहसील भवन का गेट बंद करना पड़ा।#lucknow #UttarPradesh pic.twitter.com/yw75ofUu5W
वहीं, एक और गांव की महिला टिकाना ने बताया कि धोखे से उससे अंगूठे का निशाना लिया गया, उनसे पूछा कुछ और पर कागज में कुछ और लिख दिया गया। हम लोगों को राशन समय पर मिलता है।
गौरतलब है कि सरकार की राशन वितरण योजना बक्शी का तालाब इलाके में कितनी कारगर है कि ग्रामीणों को तहसील में प्रदर्शन करने आने पड़ता है। फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ तमाम शिकायतें आ रही है, ग्रामीणों ने फूड इंस्पेक्टर को हटाने और सस्पेंड करने की भी मांग की है।