The World Health Organisation (WHO) says must prepare for next pandemic now, coronavirus can be defeated with science, solutions and solidarity.
नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरी दुनिया में युद्ध स्तर पर काम चल रहा है, लेकिन अभी तक इसकी वैक्सीन पर काम चल रहा है, और कोई भी वैक्सीन अभी मार्केट में उपलब्ध नहीं है। इस महामारी ने पूरी दुनिया की कमर तोड़ कर रख दी। लाखों लोगों की मौतें हुई और दुनियाभर की अर्थव्यव्था प्रभावित हुई है। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (world health organization) ने आगामी महामारी को लेकर दुनिया भर को चेताया है। WHO ने अपने 73वें विश्व स्थापना सभा (WHA) के दौरान शुक्रवार को विश्व नेताओं से कहा कि, वे अगले महमारी के लिए तैयारी करें।
WHO ने अपने बयान में कहा कि, हमें अब अगले महामारी की तैयारी करनी चाहिए। हमने इस साल देखा है कि मजबूत स्वास्थ्य आपातकालीन बुनियादी ढांचे वाले देश कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और इस पर काबू पाने में तेजी से कार्य करने में सक्षम हैं। इसके साथ ही, यह भी कहा कि, एक स्थिर दुनिया की नींव तभी संभव है, जब देश कोई स्वास्थ्य सेवाओं पर पर्याप्त ध्यान देगा। अंतरराष्ट्रीय निकाय ने कहा कि कोरोना महामारी एक तरह से रिमाइंडर है, जो हमें याद दिला रहा है कि स्वास्थ्य सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्थिरता की नींव है।
डब्लूयएचओ ने आगे कहा कि, हालांकि यह एक वैश्विक संकट है, मगर कई देशों और शहरों ने व्यापक साक्ष्य-आधारित दृष्टिकोण के साथ सफलतापूर्वक वायरस के प्रसार को रोका है या नियंत्रित किया है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कोविड-19 को 'विज्ञान, समाधान और एकजुटता' के संयोजन से ही निपटाया जा सकता है। '
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्रों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ने कहा कि यह एक अभूतपूर्व घटना है, जहां पूरी दुनिया वैक्सीन की खरीद रणनीतियों को विकसित करने के लिए एक साथ काम कर रही है और साथ मिलकर ही स्वास्थ्य सेवा की समग्र गुणवत्ता में सुधार रही है। बयान में कहा गया है कि कोरोना वैक्सीन को बनाने और उसके ट्रायल के विकास में तेजी लाने की योजना में पूरी दुनिया ने साथ मिलकर काम किया है, मगर अब हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि जब वैक्सीन बनकर दुनिया में आ जाए तो समानता के आधार पर सभी देशों के लिए भी यह उपलब्ध हो।