LUCKNOW. Prayers held in the churches on Christmas, birthday of Lord Jesus, grand event on the Cathedral Church
लखनऊ । देश-दुनिया में क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, क्रिसमस के अवसर पर गिरजाघरों में प्रार्थनाएं हो रही हैं और कई रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन हो रहा है। लखनऊ में भी गिरजाघरों में धूमधाम से क्रिसमस का त्यौहार मनाया जा रहा है परन्तु इस बार कोरोना वायरस के चलते मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान दिया जा रहा है। प्रभु ईशु के जन्मदिन के अवसर पर क्रिसमस का त्यौहार मनाया जाता है, लखनऊ के न्यू हैदराबाद के बेथेल चर्च में भी प्रार्थना हुई और देश दुनिया में शांति और सुख के लिए भी दुआ की गई।
- धूमधाम से मनाया जा रहा क्रिसमस का त्यौहार
- गिरजाघरों में प्रभु ईशू के लिए प्रार्थना सभाएं
- कैथेड्रल चर्च में क्रिसमस के अवसर पर बड़ा आयोजन
- क्रिसमस ट्री और चर्च में भव्य सजावट की गई
सुरेश मैथ्यूज ने क्रिसमस के बारे में बताया कि इस दिन प्रभु ईशू की आराधना और उपासना करते हैं। बेथेल फैलोशिप ऑफ बिलिवर्स चर्च में क्रिसमस के अवसर पर युवाओं और बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और प्रभु ईशू के जन्मदिन पर गीतों को भी गाया गया।
बेथेल चर्च में मैडम मर्सी मैथ्यूज ने बताया कि बच्चों के बीच में सेवा करती हूं, बच्चों को प्रभु के बताए रास्ते पर चलना सिखाती हूं, कैसे सच्चाई के रास्ते पर चलकर आगे बढ़ना है इसे सिखाती हूं। बच्चों को सच बोलना सिखाती हूं, झूठ नहीं बोलना चाहिए बताती हूं।
वहीं हजरतगंज के कैथेड्रल चर्च में प्रभु ईशू के जन्मदिन के अवसर क्रिसमस पर प्रार्थनाएं हो रही हैं, रंगारंग कार्यक्रम और परम्परागत नाट्कों का भी मंचन किया गया। कैथेड्रल चर्च में प्रभु ईशू से प्रार्थना करने के लिए सभी धर्म से जुड़े लोग हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई यहां आते हैं और मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना करते हैं।
क्रिसमस के अवसर पर हजरतगंज इलाके में ट्रैफिक डायवर्ट रहता है और भारी संख्या में पुलिस बल किसी भी अप्रिय घटना से सामना करने के लिए तैनात रहती है और पुलिस के आला अफसर पूरे कार्यक्रम की निगरानी करते हैं और सीसीटीवी से भी कंट्रोल रूम में नजर रखी जाती है। गवर्नर का भी कैथेड्रल चर्च में आने का कार्यक्रम रहता है।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर फॉलो करें