LUCKNOW. New Indian Farmers Organization celebrated second foundation day in Bakshi Ka Talab, Chairman Nirmal Shukla cut cake
लखनऊ । बक्शी का तालाब में नव भारतीय किसान संगठन ने 31 दिसम्बर को अपना दूसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया, स्थापना दिवस के अवसर पर संगठन से जुड़े लोगों से किसानों के मुद्दों पर चर्चा की गई और नए कृषि कानूनों को सरकार से वापस लेने की मांग भी की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल शुक्ला का स्वागत और अभिनंदन पदाधिकारियों ने फूलों की माला से किया, केक काटकर स्थापना दिवस की वर्षगांठ को मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर लोगों को मिठाई भी बांटी गई और गरीबों को कम्बल वितरण का कार्यक्रम भी हुआ।
- नव भारतीय किसान संगठन ने मनाया स्थापना दिवस
- बक्शी का तालाब में मनाया गया दूसरा स्थापना दिवस
- अध्यक्ष निर्मल शुक्ला ने केक काटकर मनाया स्थापना दिवस
- किसानों के मुद्दों पर स्थापना दिवस में हुई चर्चा
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल शुक्ला ने बताया कि किसानों का आंदोलन दिल्ली के बार्डर पर चल रहा है और सरकार किसानों के मुद्दों पर कोई सुनवाई नहीं कर रही है, एक फरवरी से दिल्ली में किसानों का आमरण अनशन शुरू होगा, लाखों की भीड़ जंतर-मंतर पर एकत्रित होगी, हम सभी लोग आमरण अनशन में शामिल होने के लिए दिल्ली जाएंगे। निर्मल शुक्ला आगे बताते हैं कि नव भारतीय किसान संगठन की सभी प्रदेश कार्यकारिणी को भंग करके नए साल में नई कार्यकारिणी बनाई जाएगी।
प्रदेश महासचिव सुखराम रावत ने स्थापना दिवस के अवसर पर बताया कि संगठन ने किसानों के मुद्दों पर लड़ाई लड़ते हुए दो साल का सफर पूरा कर लिया है। किसानों की समस्याओं और परेशानियों को सरकार तक पहुंचाने में संगठन ने बहुत काम किया है। रावत आगे बताते है कि किसानों के आंदोलन की सरकार जैसे अनदेखी कर रही है उसको देखते हुए हम लोग संगठन और किसानों को इतना मजबूत करेंगे कि कोई भी सरकार आएगी तो किसानों की बात उनको माननी पड़ेगी। सुखराम रावत बताते हैं कि दिल्ली में किसानों के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है उससे लगता है कि सरकार किसानों का भला नहीं चाह रही है। किसानों की भलाई तभी है जब किसान संगठित होकर कार्य करेगा।
बरहाल बक्शी का तालाब में नव भारतीय किसान संगठन ने स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया और सरकार को संदेश दिया कि अगर किसानों की मांगे पूरी नहीं हुई तो अगले साल से आंदोलन विकराल रूप लेगा और 1 फरवरी से आमरण अनशन भी शुरू हो जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन