Lucknow Congress leader Lalan Kumar got renovation of Ambedkar temple in Parsau village of BKT
लखनऊ । बक्शी का तालाब के परसऊ गांव में फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन इंडिया की ओर से महिलाओं को जागरुक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार का स्वागत फूलों की माला पहनाकर किया गया, फैमिली प्लानिंग के बारे में महिलाओं को एक नाट्क के माध्यम से जागरुक किया गया, नाट्क में महिलाओं को बताया गया कि कम बच्चे ही अच्छे होते हैं, आज के दौर में एक या दो बच्चों की ही परवरिश दम्पत्ति अच्छे से कर सकते हैं ये बात लोगों को समझाई गई। ललन कुमार और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के सम्मान में रामकुमार गौतम ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
रामकुमार गौतम के स्वागत गीत को सुनने के बाद ललन कुमार ने उन्हें शाल और डायरी देकर सम्मानित किया और ललन कुमार ने फैमिली प्लानिंग से होने वाले फायदों को भी महिलाओं को बताया और नाट्क के मध्यम से जागरुकता फैलाने वाली लड़कियों को सम्मानित भी किया।
- एफपीएआई के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे ललन कुमार
- दो बच्चे सबसे अच्छे का ललन कुमार ने दिया नारा
- ललन कुमार ने युवाओं और बच्चों को दी क्रिकेट किट
- बीजेपी सरकार लोगों की समस्याओं को नहीं सुनती- ललन
ललन कुमार ने परसऊ गांव में अम्बेडकर मंदिर का जीर्णोद्धार कराया और हैंडपम्प भी लगवाया जिसका उन्होंने उद्घाटन भी किया, बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर फूल चढ़ाएं और माल्यार्पण किया, इस अवसर पर मिठाई का वितरण भी कराया गया। ललन कुमार ने सरकार पर निशाना भी साधा।
परसऊ गांव में ललन कुमार को देखकर वहां के युवाओं ने उनसे खेलों की किट की मांग कि तो उन्होंने युवाओं और बच्चों को तुरंत क्रिकेट किट दे दी, क्रिकेट किट पाकर युवा और बच्चे गदगद हो गए और ललन कुमार को धन्यवाद दे रहे।
गौरतलब है ललन कुमार समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, बक्शी का तालाब के लोगों के जीवन स्तर में कैसे सुधार आए इसको लेकर हर क्षेत्र में वो ध्यान देते हैं, परसऊ गांव में ग्रामीणों की मांग पर हैंडपम्प लगवाया और अम्बेडकर मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जिसपर सरकार या उनके नुमाइंदे ध्यान नहीं देते हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन