Muzaffarnagar . Corona infected elderly man commits suicide in medical college, hospital personnel accused of misbehavior, DM orders inquiry
मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर क्षेत्र के बेगराजपुर में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया, जब कोविड आईसीयू वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने रात में करीब 2 बजे 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक कुछ दिन पूर्व ही हॉस्पिटल के आइसोलेट वार्ड में संक्रमित होने के कारण भर्ती हुआ था, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मृतक के परिजनों ने हॉस्पिटल के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मृतक के परिजन आत्महत्या का जिम्मेदार मेडिकल कॉलेज के दुर्व्यवहार को मान कर चल रहे हैं, परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व बुजुर्ग से हॉस्पिटल कर्मियों ने दुर्व्यवहार किया था, जिसकी शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी को की थी। वहीं बुजुर्ग के परिजनों ने आत्महत्या करने पर हॉस्पिटल को जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर हंगामा किया और मंसूरपुर थाने में हॉस्पिटल के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है लेकिन घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने मामले में चुप्पी साध ली है।
वहीं इस बाबत जब डीएम सेल्वा कुमारी जे से बात की तो उन्होंने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की माने तो 5वीं मंजिल से कूदकर कोरोना संक्रमित ने आत्महत्या की है वार्ड में पता चला है कि फैमिली प्रॉब्लम चल रही थी अभी पूरे मामले की जांच चल रही है जांच के बाद कार्रवाई होगी।
आपको बता दें कि हाल में बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स पर दुर्व्यवहार करने के आरोप पहले भी लगे थे, जिसमें डीएम ने जांच के भी आदेश दिए गए थे लेकिन उस दौरान लीपापोती करके मामले को रफादफा कर दिया गया था। जिसके बाद आज फिर से इस तरह की घटना सामने आना अस्पताल की लापरवाही और मरीजों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार को उजागर करने के लिए काफी है। बहरहाल अब देखना ये होगा कि इस बार बुजुर्ग के साथ हुए दुर्व्यवहार पर क्या कार्रवाई की जाती है।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन