Lucknow. On the demand of villagers in Gorvamau village of BKT, Congress leader Lalan Kumar made the construction of the platform
लखनऊ । उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार बक्शी का तालाब इलाके में ग्रामीणों की मांग पर लगातार निर्माण कार्य करवा रहे हैं, ग्रामीणों की मदद के साथ-साथ गांव को संवारने का काम भी ललन कुमार कर रहे हैं, जहां कोई भी इस ओर ध्यान नहीं देता और ग्रामीणों के मन की बात विधायक और सांसद तक नहीं पहुंच पाती वहीं ललन कुमार गांव-गांव जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर तुरंत समाधान कर रहे हैं। बक्शी का तालाब के गोरवामऊ गांव में पिछले दौरे में ललन कुमार से ग्रामीणों ने चबूतरे निर्माण की मांग की थी जिसको उन्होंने पूरा करा दिया है, चबूतरा निर्माण से ग्रामीणों में खुशी है।
- ललन कुमार अपने कामों से लोगों के दिलों को जीत रहे
- गोरवामऊ गांव में ग्रामीणों की मांग पर बना चबूतरा
- चबूतरे में भगवान शंकर के मंदिर का भी निर्माण कराया
- ललन कुमार की कार्यशैली लोगों को कर रही आकर्षित
गांव के बुजुर्ग बैरागी ने बताया कि चबूतरा बनने से बहुत अच्छा लग रहा है, जितनी टूट-फूट थी वो सब सही हो गई है, उन्होंने यहां पर चबूतरे का निर्माण करवाकर बहुत अच्छा काम किया है। ललन कुमार क्षेत्र में बहुत काम कर रहे हैं, गांव के लोगों ने बताया है, गोरवामऊ में किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया था ललन भईया ने ध्यान दिया है।
वहीं ललन कुमार के काम से प्रभावित युवा रानी ने बताया कि चबूतरा बनने से बहुत अच्छा लग रहा है, पहले चबूतरा बहुत खराब था, पर ललन भईया ने इसका निर्माण कार्य करवा दिया है। पहले कोई भी नेता यहां नहीं आए ललन भईया पहली बार आए और उन्होंने हम लोगों के कहने पर काम करके दिया। रानी ने यह भी बताया कि वो अमीर गरीब नहीं देखते हैं सबकी बात सुनते हैं, सबसे मिलते है, सबके साथ बैठते-उठते हैं, क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं।
गोरवामऊ गांव के उदय सिंह बताते हैं कि ललन भईया बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, यहां पर चबूतरा बनने से अच्छा लगा, एक बार मीटिंग में हम लोगों ने ललन भईया से कहा था तो उन्होंने निर्माण कार्य करावा दिया है। पहले चबूतरा बहुत खराब लगता था, अब चबूतरा देखने में बहुत अच्छा लगता है। ललन भईया हर नेता से अच्छा काम कर रहे हैं, सबकी समस्या को सुनते हैं, हाथ मिलाते है और साथ में बैठाते हैं। ललन भईया अगर विधायक बन जाएंगे तो और बढ़ियां काम करेंगे।
इसी प्रकार ललन कुमार बक्शी का तालाब इलाके में बिना रुके और बिना थके ग्रामीणों से किए वादे पूरे कर रहे हैं और अपनी कार्यशैली से लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं, उनके कराए गए कामों के कारण बक्शी का तालाब विधानसभा इलाके में ग्रामीण ललन कुमार और उनके कामों की चर्चा करते हैं। ग्रामीणों की मदद के साथ-साथ गांवों की परेशानियों को भी दूर कर रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन