Lucknow.The country will run with the constitution, not the dictatorship of anyone, the basis of India is our constitution: Congress leader Lalan Kum
लखनऊ । उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार ने धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया और सभी को शुभकामनाएं दीं, ललन कुमार लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस के समारोह में शामिल हुए और बक्शी का तालाब विधानसभा के राजा सलेमपुर, अल्दमपुर और पहाड़पुर का दौरा किया।
- ललन कुमार ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
- बीकेटी के कई गांवों के कार्यक्रमों में ललन कुमार शामिल
- किसानों की परेशानियों को लेकर ललन कुमार बेहद गंभीर
- बीजेपी के लोगों को ट्विटर पर ललन कुमार दे रहे जवाब
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सदस्यों के साथ प्रदेश कार्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा मोना और युवा-वरिष्ठ कांग्रेसियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और आजादी की लड़ाई में कांग्रेस की अहम भूमिका के बारे में चर्चा की। ललन कुमार कहा कि “इस राष्ट्रीय पर्व पर आइये हमारे लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए कार्य करें, कुछ ताकतें हमारे संविधान को अपना दुश्मन मान रही हैं, उन्हें यह आभास दिला दें कि ये देश संविधान से ही चलेगा किसी की तानाशाही से नहीं।“
बक्शी का तालाब के राजा सलेमपुर गांव में ग्रामवासियों के साथ मिलकर ध्वजारोहण करते हुए ललन कुमार बोले कि “देश का आधार हमारा संविधान है, इसे बचाए रखने के लिए हमें एक होना ज़रूरी है, क्योंकि एकता में शक्ति है“ इसके पश्चात गाँव में ही आयोजित तहरी भोज में भी शामिल हुए।
अल्दमपुर गांव में चले रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुँचकर ललन कुमार ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया, मैच के बाद विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित कर इनाम राशि भेंट की, नगवांमऊ और अल्दमपुर के मध्य हुए इस रोमांचक मैच में नगवांमऊ ने जीत हासिल की। ललन कुमार ने विजेता टीम को शुभकामनाएं एवं उपविजेता टीम को हौसला देते हुए कहा कि “हार जीत तो खेल का नियम है। जो हार गया उसका मतलब ये नहीं कि वह कभी नहीं जीतेगा। आप प्रयास जारी रखें“
वहीं ललन कुमार ने पहाड़पुर कार्यालय पर नागरिकों से मुलाकात की, गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और किसानों के मुद्दों, परेशानियों और दिल्ली में किसानों आंदोलन, नए कृषि कानूनों की खामियों के बारे में राय ली। नए कृषि कानून किसानों के लिए आने वाले वक्त में कितने घातक होंगे यह भी उन लोगों ने बताया।
वहीं ललन कुमार और सीएम सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी के बीच ट्विटर पर दिल्ली में किसानों के आंदोलन को लेकर जंग छिड़ गई है, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट पर शलभमणि ने आरोप लगाते हुए लिखा कि “हिंसा कराने की आपकी कोशिश कामयाब हुई और हमारे गणतंत्र दिवस का मजाक उड़ाया।“ ललन कुमार को शलभमणि का ट्वीट नागवार लगा और उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि “दिल्ली में लॉ एंड आर्डर बनाए रखने में फेल अमित शाह की नाकामियों को छुपाने के लिए आप लोगों का नंगा नाच शुरू हो गया है।“
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन