तकनीक की दुनिया में एक और बेहद रोमांचक कारनाम हुआ है। रोटेटिंग कैमरे वाला स्मार्टफोन दुनिया में पहली बार लॉन्च हुआ है। Oppo नाम की चीनी ...
तकनीक की दुनिया में एक और बेहद रोमांचक कारनाम हुआ है। रोटेटिंग कैमरे वाला स्मार्टफोन दुनिया में पहली बार लॉन्च हुआ है। Oppo नाम की चीनी कंपनी ने यह नया स्मार्टफोन पेश किया है और रोटेटिंग कैमरे वाले फोन का नाम रखा गया है Oppo N1। हांलाकी यह फोन कई खास फीचर्स के साथ आएगा।
फोन में सबसे खास बात यह है कि इस फोन का कैमरा 206 डिग्री तक घूम सकता है। इसके अलावा फोन में 6 फिजिकल लेंस लगे हुए हैं जो कैमरा पावर को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं।कंपनी का दावा है की ये फोटो प्रोसेसिंग के लिए यह बहुत कारगर हैं। डिजाइनिंग के मामले में Oppo ने स्टाइल का पूरा ध्यान रखा है। इसे मैटालिक फिनिश दी गई है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक इस फोन का कैमरा 100,000 रोटेशन तक टेस्ट किया गया है।