अहमदाबाद। बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार सियासी हमले जारी हैं, ताज़ा आरोप लगाया ...
अहमदाबाद। बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार सियासी हमले जारी हैं, ताज़ा आरोप लगाया है कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने। मिस्त्री ने कहा है कि उन्हें संदेह कि मोदी को 2002 अक्षरधाम आतंकी हमले और 2008 अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट की जानकारी पहले से थी।
बृहस्पतिवार को मिस्त्री इंडियन एक्सप्रेस के आईडिया एक्सचेंज कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि, “हमलावर या तो उन्हें (नरेंद्र मोदी) या लाल कृष्ण आडवाणी या फिर किसी और को मारने आए थे। उनको इस बात की पुख़्ता जानकारी थी कि हमलावर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा या उसके जैसे किसी और संगठन से जुड़े थे। और अक्षरधाम हमले के बाद ही गृहमंत्री ने कहा था कि ये संगठन उत्तरी राज्य से आए थे और अक्षरधाम पर हमला किया।”
उन्होंने कहा कि, “मुझे संदेह है कि। अक्षरधाम के बारे में सच्चाई कभी बाहर नहीं आएगी” उन्होंने कहा कि अक्षरधाम का हमला मुख्यमंत्री आवास से 100 गज की दूरी पर हुआ और जिस पुलिस को इन लोगों को चेक करना था, जो नरेंद्र मोदी को मारने आए थे वो मुंबई से यहां आ भी जाते हैं और अक्षरधाम पर हमला भी कर देते हैं।
मिस्त्री ने आरोप लगाया कि इसी तरह अहमदाबाद ब्लास्ट के बारे में भी पुलिस ने बताया था। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप ये कहना चाहते हैं कि हमले में मोदी का हाथ था तो उन्होंने कहा कि, “मुझे संदेह है। वो ज़रूर इसके बारे में जानते होंगे”