seventy five contestants for lok sabha seat in aap
दिल्ली में आम आदमी पार्टी से लोकसभा चुनाव का टिकट हासिल करने के लिए कतार लग गई है। यहां की सात लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पार्टी के पास अब तक 500 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। यानी औसतन हर सीट पर टिकट के दावेदारों की संख्या 75 के करीब है। चुनाव लड़ने के आवेदनों के लिहाज से दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश और हरियाणा का नंबर है। पार्टी का कहना है कि चुने गए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने में अभी एक सप्ताह का समय लग सकता है।
पार्टी के मुताबिक, अभी तक देश भर से पांच हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। इनमें से 2600 आवेदनों की जांच पूरी कर ली गई है। वहीं, करीब दो हजार ऑनलाइन और 500 अन्य आवेदनों की जांच अभी तक नहीं हो पाई है। आवेदनों की जांच के लिए कार्यकर्ताओं की एक टीम काम कर रही है।
लिहाजा अभी लिस्ट फाइनल होने में समय लग सकता है। दिक्कत इसलिए भी आ रही है कि कई आवेदनों को टुकड़ों में भेजा गया है। पार्टी की कोशिश है कि सभी आवेदनों की जांच के बाद ही लिस्ट फाइनल की जाए।
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने बताया कि सबसे ज्यादा आवेदन दिल्ली से आए हैं। इनकी संख्या पांच सौ से ज्यादा है। वहीं, इसके बाद नंबर उत्तर प्रदेश और हरियाणा का है। उन्होंने बताया कि आवेदन तब तक स्वीकार किया जाएगा, जब तक संबंधित सीट के उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं कर दिया जाता।