ramvilas paswan returns to nda after 12 years agrees on seat sharing pact with bjp

नई दिल्ली। आखिरकार 12 साल बाद लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) चीफ राम विलास पासवान फिर एनडीए में लौट आए। गुरुवार को दिनभर चली गहमागहमी के बाद भारतीय जनता पार्टी और एलजेपी के अध्यक्षों ने देर रात में मीडिया के सामने आकर गठबंधन का ऐलान कर दिया। इस मौके पर बीजेपी प्रेजिडेंट राजनाथ सिंह ने कहा, 'हमें इस बात की खुशी है कि रामविलास पासवान अपने पुराने गठबंधन में लौट आए हैं। हम एनडीए में पासवान का स्वागत करते हैं। पासवान बिहार में हमारे लिए अहम सहयोगी साबित होंगे।'


घोषणा होने के पहले सीटों के बटवारे के मुताविक लोजपा हाजीपुर, समस्तीपुर, जमुई, मुंगेर, खगडि़या, वैशाली और नालंदा से अपने उम्मीदवार उतारेगी। बृहस्पतिवार सुबह से दोनों दलों के नेताओं के बीच हुई कई बैठकों में सीटों को लेकर चल रही खींचतान सुलझ गई। पहले पासवान के आवास पर भाजपा के शाहनवाज हुसैन, रविशंकर प्रसाद और राजीव प्रताप रूड़ी ने बैठक की थी। बाद में बिहार के भाजपा प्रभारी धर्मेद्र प्रधान के आवास पर लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान और बिहार अध्यक्ष पशुपति पारस पहुंचे थे।
साथ ही रामविलास पासवान ने इस बात कि पुष्टि की कि वह नरेंद्र मोदी की मुजफ्फरपुर रैली में अपनी पार्टी के सभी बड़े नेताओं के साथ मौजूद रहेंगे।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें