ramvilas paswans ljp could be new nda ally in bihar

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनावों में रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि उनकी पार्टी आम चुनावों में भाजपा के साथ होगी। रविवार को यहां पासवान के निवास पर लोजपा नेताओं की बैठक के बाद सूरजभान सिंह ने बताया कि लोजपा और भाजपा के बीच गठबंधन पर फैसला ले लिया गया है। पार्टी महासचिव अब्दुल खालिक का कहना है कि अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है और पार्टी का संसदीय बोर्ड ही इस पर फैसला लेगा। 2002 में गुजरात दंगों के बाद एनडीए छोडऩे वालों में लोजपा प्रमुख सबसे आगे थे।
लेकिन अब भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार ही खुद नरेंद्र मोदी ही हैं। इस संबंध में सवाल पूछने पर सूरजभान सिंह ने कहा कि जब कोर्ट ने मोदी को क्लीन चिट दे दी है, तो हम कहने वाले कौन होते हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन की औपचारिक घोषणा जल्द की कर दी जाएगी। साथ ही यह भी साफ कर दिया जाएगा कि बिहार में पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

वैसे ये कोई पहला मौका नहीं होगा कि लोकजन शक्ति पार्टी के रामविलास पासवान एनडीए का साथ देंगे। इससे पहले वह अटल बिहारी की सरकार में केंद्र में मंत्री रह चुके हैं। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर काफी दिनों से कांग्रेस और पासवान के बीच समझौते की बात चल रही थी। जो परवान नहीं चढ़ पाई। इसी के मद्देनजर रामविलास पासवान ने यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात भी की थी। खबरजोन सूत्रों के मुताबिक पर्दे के पीछे भाजपा और लोजपा में बातें हो चुकी हैं बस औपचारिक ऐलान होना बाकी है।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें