Chinese President went back home
नई दिल्ली। तीन दिन के भारत के तूफानी दौरे के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार को स्वदेश चले गए लेकिन लद्दाख के चुमार में उनके सैनिक अब भी भारतीय जमीन छोड़ने को तैयार नहीं हैं और वो वही पर डटे हुए हैं। डायरेक्टर जनरल (मिलिट्री ऑपरेशन) यानी डीजीएमओ ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल को जानकारी दी है कि चीन के सैनिक वापस नहीं लौटे हैं और वे अब भी भारत की सीमा में घुसकर बैठे हुए हैं।
कई चीनी नागरिक भारतीय सीमा में घुसे, नहर निर्माण कार्य रोका
गौरतलब हो कि अभी पिछले दिनों ही सरकारी वाहनों पर सवार होकर चीनी नागरिक भारतीय क्षेत्र देमचोक में घुस आए हैं और वे वहां पर सिंचाई के लिए बनाई जा रही नहर का निर्माण कार्य रुकवा दिया था। लेह के उपायुक्त ने इस घुसपैठ की पुष्टि की थी। लेह के जिला उपायुक्त के अनुसार ग्रामीण सिंचाई परियोजना के निर्माण पर चीन को आपत्ति है। इसीलिए पिछले एक सप्ताह से निर्माण कार्य को रोकने की कोशिश चल रही है।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें