Brij Bedi, social activist and the husband of first woman IPS officer Kiran Bedi, on Sunday died at a hospital in Gurgaon following a cardiac arrest.
नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता और देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी के पति ब्रिज बेदी का रविवार को गुड़गांव के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया।
किरन बेदी ने कहा, "76 साल के ब्रिज बेदी कैंसर से पीड़ित थे जिससे उनकी किडनी भी प्रभावित हुई। पिछले 5 महीनों से अमृतसर और दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था। उन्हें अमृतसर के फोर्टिस-एस्कॉर्ट से हवा के रास्ते 28जनवरी को मेदांता-द मेडिसिटी हॉस्पिटल लाया गया और आईसीयू में भर्ती किया गया"
उन्होंने सुबह 11 बजे आखिरी सांस ली।

ब्रिज बेदी ने अमृतसर में एक स्कूल की स्थापना भी की है जिसमें उन बच्चों को पढ़ाया जाता है कि जिनके पिता नशे के आदी हो चुके हैं। स्कूल में 600 बच्चे पढ़ते हैं। वह एक सामाजिक कार्यकर्ता थे, एक छायाकार थे और साथ में एक पेंटर भी थे।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर फॉलो करें