Lucknow - BJP government spending money in brand management, not helping people: Congress leader Lallan Kumar
लखनऊ । उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार ने संगठन सृजन अभियान के तहत बक्शी का तालाब विधानसभा के अर्जुनपुर प्रथम और मवईपुर कलां का दौरा किया, ललन कुमार लगातार गांवों के दौरे कर रहे हैं और ग्रामीणों की समस्याओं को सुन और समझ रहे हैं। लोगों की पीढ़ा को देखकर ललन कुमार उनकी मदद भी यथासंभव कर रहे हैं। ग्रामीणों की मदद करने के कारण ही वो क्षेत्र में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। युवाओं के दिलों में ललन कुमार बसने लगे है युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उनको खेलों की किट दे रहे हैं और उनकी समस्याओं का हल भी कर रहे हैं। महिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की शिकायतें ललन कुमार से करती हैं, तो वह शीघ्र अति शीघ्र सहायता प्रदान करते हैं।
- बक्शी का तालाब में ललन कुमार का संगठन सृजन अभियान
- युवाओं को टीम भावना समझाने के लिए टूर्नामेंट जरूरी: ललन कुमार
- मंदिर के साथ ही आपके जीवन के अंधकारों को भी मिटाना है: ललन
- सरकार सुने या न सुने मैं आपके साथ हूं : ललन कुमार
बक्शी का तालाब विधानसभा में आयोजित हो रहे लगभग हर टूर्नामेंट में ललन कुमार मुख्य अतिथि की भूमिका में नज़र आ रहे हैं, अर्जुनपुर प्रथम में प्रारंभ हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुँचते ही आयोजक समिति ने ललन कुमार को सम्मानित किया। जिसके बाद मैच के लिए तैयार खिलाड़ियों से एक-एक कर मिलते हुए उनको अच्छा खेलने के लिए शुभकामनाएँ दीं। सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए ललन कुमार ने कहा कि : “युवाओं को टीम भावना समझाने के लिए इस प्रकार के टूर्नामेंट होते रहना बहुत आवश्यक है।“
कांग्रेस के संगठन सृजन ग्राम मवईकलां के निवासियों से ललन कुमार ने जनसंपर्क किया, जनसंपर्क के दौरान सामने आई समस्याओं पर गांववासियों से बात की एवं मंदिर पर प्रकाश की व्यवस्था के लिए सोलर लाइट लगाने का वादा किया। जनता को संबोधित करते हुए ललन बोले कि : “मंदिर के साथ ही आपके जीवन में आ रहे अंधकारों को मिटाना भी मेरा कर्तव्य है। सरकार सुने या न सुने मैं आपके साथ हूँ।“ इसके बाद उन्होंने कहा कि : “आज देश की हालत यह है कि यदि व्यक्ति दिन में काम न करे तो उसके घर शाम का चूल्हा नहीं जल सकता। अपनी प्यास बुझाने ले लिए उसे हर रोज़ कुआं खोदना पड़ता है। सरकार इस वर्ग के लिए कुछ नहीं कर रही। मंदिर के पुजारी से मुलाकात करके ललन कुमार ने गांव के विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन