Lucknow. ADM Eastern ordered one day salary of officers to be deducted if absentee in Samadhan Divas
- एसएचओ गुडम्बा, चिनहट, डिप्टी सीएमओ बीकेटी गैरहाजिर
- मंडी सचिव, बीडीओ/एडीओ चिनहट, एई जलकल गैरहाजिर रहे
- समाधान दिवस में 123 में से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण
- समाधान दिवस का लोगों को लाभ मिले- एडीएम पूर्वी केपी सिंह
वहीं अधिवक्ता राम प्रकाश सिंह ने तिवारीपुर गांव में सरकारी जमीन पर प्लाटिंग करके प्लाट बेचने के मामले में लेखपाल, रतन और संतोष कुमार की शिकायत की है, राष्ट्रीय मजदूर संगठन के मंडल अध्यक्ष मो. शकील ने नबी कोट नंदना, दिनकरपुर झल्लावा में सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं के कब्जा करके प्लाटिंग करने की शिकायत की, सिंहामऊ और पहाड़पुर धान क्रय केंद्र बंद होने की भी शिकायत समाधान दिवस में की गई, धान क्रय केंद्रों पर खरीद नहीं होने से किसानों को औने-पौने दामों पर धान बेचना पड़ रहा है। बीजेपी के जिला महामंत्री अवधेश प्रताप सिंह ने सरकारी जमीनों पर अवैध खनन की शिकायत और ग्राम पंचायत की जमीनों पर कब्जे की शिकायत की जिसपर अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
वहीं मदारीपुर की शिवरानी ने स्मार्ट मीटर लगने पर अधिक बिल आने की शिकायत की, स्मार्ट मीटर लगने के बाद 55 हजार से ज्यादा का बिल आ गया है इसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी चक्कर लगवा रहे हैं पर कोई सुनवाई नहीं हुई तब जाकर समाधान दिवस में बड़ी आस लेकर शिवरानी ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसको अधिकारियों ने संज्ञान में लेकर बीडीओ बीकेटी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
सरकार की मंशा के अनुसार एडीएम पूर्वी केपी सिंह ने शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अफसरों और कर्मचारियों को निर्देश दिए, मौके पर जाकर शिकायतों का अधिकारी निस्तारण करें और निस्तारण की जानकारी शिकायतकर्ता को जरूर उपलब्ध कराएं। अगले तहसील दिवस से पूर्व ही शिकायतों का समाधान हो जाए, लोगों का समाधान दिवस का वास्तविक लाभ मिलना चाहिए, शिकायतों का सटीक तरीके से निस्तारण करें।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन